पटना सिटी से फतेह लाइव के लिए.


पांचों तख्त के दर्शन के लिए महाराष्ट्र के नादेड़ स्थित हुजूर साहिब से चली स्पेशल ट्रेन तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में मंगलवार की सुबह पटना साहिब स्टेशन पहुंची. तख्त साहिब में प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही और महासचिव इंद्रजीत सिंह ने संगत का स्वागत किया.
गुरुद्वारा शहीद बाबा भुजंग जी चैरिटेबल ट्रस्ट के संयोजक सरदार हरविंदर सिंह लॉर्ड के नेतृत्व में पहुंची 1300 सिख संगतों के जत्था पटना साहिब स्टेशन से श्री गुरु ग्रंथ साहिब की छत्रछाया में पंच प्यारों की अगुआयी में नगर कीर्तन निकाल तख्त साहिब पहुंची. संगत का स्वागत प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही और महासचिव इंद्रजीत सिंह ने की. आयोजन में कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष लखिवन्दर सिंह, कनीय उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह, सचिव हरबंश सिंह, इकबाल सिंह, दमनजीत सिंह रानू, अमरजीत सिंह शम्मी, सतनाम सिंह बग्गा, तेजिन्दर सिंह बग्गा, सुदीप सिंह, सूरज सिंह नलवा, दलजीत सिंह, हरजीत सिंह, पपिन्दर सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.
दरबार साहिब में जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिह और अतिरिक्त मुख्य ग्रंथी ज्ञानी दिलीप सिंह की देखरेख में सजे विशेष दीवान में भी शबद कीर्तन व कथा प्रवचन में शामिल हुए.जत्था ने बाललीला गुरुद्वारा, कंगन घाट गुरुद्वारा, गायघाट बड़ी संगत गुरुद्वारा, सोनार टोली गुरुद्वारा और गुरु के बाग स्थित गुरुद्वारा मत्था टेका.
संयोजक ने बताया कि स्पेशल ट्रेन में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी शोभायान होगा. इसके साथ ही निशान साहिब,पंज प्यारे, सिंह साहिब और रागी जत्थों के साथ धार्मिक मर्यादा के स्टाफ भी साथ है. रहेंगे.पटना साहिब से 28 आगे के लिए प्रस्थान करेगी. यहां से दिल्ली जायेगी. एक बोगी में गुरु महाराज के तीन घोड़े भी यात्र में शामिल रहेगे.