फतेह लाइव, रिपोर्टर.


रांची मंडल में विकासात्मक कार्यों को देखते हुए 20 पैसेंजर एवं एक्सप्रेस ट्रेनों को 7 जुलाई रविवार को रेलवे ने रद्द करने का नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके साथ ही 22824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस और 18310 जम्मू तवी-संबलपुर एक्सप्रेस को डायवर्ट रूट से चलाया जाएगा. इस बाबत सभी स्टेशन मास्टरों को गार्डेनरीच से आर्डल प्राप्त हो चुका है. रेलवे ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : परसुडीह नामोटोला के लोगों की मांग पूरी हुई, बजरंगबली मंदिर की छत ढलाई का काम शुरु
ट्रेनों का रद्दीकरण:
· 08641/08642 आद्रा-बरकाकाना-आद्रा मेमू पैसेंजर 07.07.2024 को रद्द रहेगी
· 13303/13304 धनबाद-रांची-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस 07.07.2024 को रद्द रहेगी
· 03598/03597 आसनसोल-रांची-आसनसोल मेमू स्पेशल 07.07.2024 को रद्द रहेगी
· 08696/08695 रांची-बोकारो स्टील सिटी-रांची पैसेंजर स्पेशल 07.07.2024 को रद्द रहेगी
· 13319/13320 दुमका-रांची-दुमका एक्सप्रेस 07.07.2024 को रद्द रहेगी
· 13504/13503 हटिया-बर्धमान-हटिया मेमू एक्सप्रेस 07.07.2024 को रद्द रहेगी
· 18085/18086 खड़गपुर-रांची-खड़गपुर मेमू एक्सप्रेस 07.07.2024 को रद्द रहेगी
· 18036/18035 हटिया-खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस 07.07.2024 को रद्द रहेगी
· 18602/18601 हटिया-टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस 07.07.2024 को रद्द रहेगी
· 12365/12366 पटना-रांची-पटना एक्सप्रेस 07.07.2024 को रद्द रहेगी
ट्रेनों का डायवर्जन:
· 22824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस 06.07.2024 को शुरू होने वाली यात्रा, परिवर्तित मार्ग वाया बोकारो स्टील सिटी-पुरुलिया-टाटानगर के रास्ते चलेगी
· 18310 जम्मू तवी-संबलपुर एक्सप्रेस 05.07.2024 को शुरू होने वाली यात्रा, बरकाकाना-मेसरा-तातीसिलवाई-रांची के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी.