- महाविद्यालय व विद्यालय स्तर पर आयोजित दो विषयों पर हुई लेखनी की प्रतियोगिता
- साहित्य और संस्कृति से जुड़े विद्यार्थियों को मिला मंच, सम्मानित हुए प्रतिभागी
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर में पश्चिमी सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन एवं तुलसी भवन संस्थान के तत्वावधान में 6 जुलाई 2025 को तुलसी जयंती समारोह के उपलक्ष्य में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का विषय महाविद्यालय स्तर पर ‘लोकनायक तुलसीदास’ और विद्यालय स्तर पर ‘रामचरितमानस के आलोक में हनुमान जी का राष्ट्रीय चरित्र’ था. प्रतियोगिता में नगर के 6 महाविद्यालयों और 28 विद्यालयों से कुल 257 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता दो स्थानों पर आयोजित हुई — तुलसी भवन एवं बागबेड़ा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर, ताकि प्रतिभागियों को सुविधा हो. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसमें अरुण कुमार तिवारी, राम नंदन प्रसाद, डॉ. प्रसेनजित तिवारी, प्रसन्न वदन मेहता समेत साहित्य समिति के पदाधिकारी शामिल रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : संपर्क–समस्या–समाधान अभियान चलाकर जनता की आवाज बनी जद (यू), संकोसाई में किया जनसमस्याओं का दौरा
तुलसी भवन और बागबेड़ा में हुआ भव्य आयोजन, दो स्थानों पर हुए कार्यक्रम
प्रतियोगिता के दौरान निरीक्षक के रूप में नगर के प्रतिष्ठित शिक्षाविदों और साहित्यकारों ने प्रतिभागियों की निगरानी की. निरीक्षकों में यमुना तिवारी व्यथित, डॉ. रागिनी भूषण, डॉ. अजय कुमार ओझा, डॉ. वीणा पांडेय ‘भारती’, कैलाश नाथ शर्मा ‘गाजीपुरी’, रीना सिन्हा, नीलिमा पांडेय, हरभजन सिंह ‘रहबर’ सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे. प्रतियोगिता के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षक, शिक्षिकाएं और अभिभावक भी मौजूद थे, जिससे आयोजन को व्यापक जनसमर्थन मिला.