फतेह लाइव, रिपोर्टर.
भाजपा से बागी तेवर अख्तियार कर शिव शंकर सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय में अपना नामांकन किया। इसे लेकर पूरे जोश के साथ भारी संख्या में काफिला लेकर उपायुक्त कार्यालय के समीप पहुंचे। इस दौरान पूरे रास्ते भर काफिले पर फूलों की बरसात भी की जा रही थी।
उपायुक्त कार्यालय के समीप बने बेरीकटिंग के बाद पांच सदस्यों के साथ शिव शंकर सिंह एसडीओ कार्यालय पहुंचे। जहां उन्हें प्रक्रिया पूरी कर अपने नामांकन को भरा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनकी कभी भी मनसा नहीं रही कि वे विधायक या सांसद बने, लेकिन बीते दिनों जो परिस्थिति उत्पन्न की गई। उसे लेकर कार्यकर्ताओं के आग्रह पर वे इस चुनावी समुद्र में उतरे हैं। उन्होंने बिना रघुवर दास के नाम लिए कहा कि उनकी लड़ाई मात्र जमशेदपुर शहर के एक बड़े घराने साथ हैं, जो पूर्वी के वासी उन्हें इस लड़ाई में जीत अवश्य दिलाएंगे।