फतेह लाइव, रिपोर्टर.
घाटशिला मऊभंडार टीओपी के सामने शनिवार की शाम को एक लगभग 7 से 8 फीट का अजगर देखा गया. शाम के लगभग 6:30 बजे यह अजगर सांप सड़क पर था. जब लोगों की नजर पड़ी तो उसे सड़क से हटाने का प्रयास किया गया, लेकिन यह सड़क होते हुए मऊभंडार कारखाना गेट के सामने की झाड़ियां में चला गया.
इस लंबे अजगर को देखने काफी संख्या में आसपास के लोग जमा हुए. इस संबंध में कराटे प्रशिक्षक मनोहर बारिक ने बताया कि जब वह कुछ काम से इस रास्ते से आ रहे थे. इस दौरान उन्होंने सांप को देखा. उनके साथ कुछ लोगों के प्रयास से अजगर धीरे-धीरे कारखाना गेट के सामने पहुंचे और यहां की झाड़ियां में चला गया. इस संबंध में ओपी प्रभारी पंकज कुमार से भी जानकारी ली गई तो, उन्होंने इस घटना को सही बताया.