फतेह लाइव रिपोर्टर


तीन राज्यों में राज्यसभा के लिए मतदान शुरू हो गया है जिसमें कर्नाटक हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश शामिल है उत्तर प्रदेश में 10 सीटों के लिए 11 प्रत्याशी खड़े हैं इसी बीच खबर आ रही है कि समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव को बहुत बड़ा झटका लगा है. उन्होंने कल रात समाजवादी पार्टी के विधायकों की बैठक बुलाई थी और रात में डिनर का भी आयोजन था लेकिन तकरीबन 9 विधायकों के डिनर में नहीं पहुंचने की खबर से हड़कंप मच गया है चर्चा है कि समाजवादी पार्टी में भी खेला हो गया है बताया जा रहा है कि सुबह मतदान के पूर्व भी अखिलेश यादव ने विधायकों की बैठक बुलाई थी लेकिन उसमें भी वह नहीं मौजूद थे जिसके कारण क्रॉस वोटिंग की आशंका बढ़ती जा रही है.
बताया जा रहा है कि बैठक में नहीं शामिल होने वाले विधायकों में मुख्य रूप से इंद्रजीत सरोज पूजा पल्लवी पटेल विनोद चतुर्वेदी राकेश पांडे अभय सिंह राकेश प्रताप सिंह आदि नहीं मौजूद थे खबर है कि सुबह में भी समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने लखनऊ में फिर से एक बार विधायकों की बैठक बुलाई थी उसमें भी यह विधायक नदारद रहे जबकि दो विधायक रमाकांत यादव और इरफान सोलंकी जेल में है जिन्हें वोटिंग के अनुमति नहीं दी गई है
इधर विधायक राकेश प्रताप ने मीडिया से कहा कि अंतरात्मा की आवाज पर वोट देंगे इधर राजा भैया ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को समर्थन देंगे विधायक अभय सिंह ने भी कहा कि अंतरात्मा की आवाज पर वोट करूंगा जिससे समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगने की बात बताई जा रही है.
इधर यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि हमारे सभी उम्मीदवार जीतेंगे.
जबकि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव कहते हैं कि लाभ लेने के लिए सभी चले जाते हैं जहां ज्यादा लाभ मिलेगा वहां जाएंगे.
वहीं समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल यादव ने कहा कि विधायकों ने समाजवादी पार्टी के चिन्ह पर चुनाव लड़ा है.
जिसके कारण समाजवादी पार्टी को राज्यसभा चुनाव में बड़ा झटका लगने की खबर है हालांकि उनके तीन उम्मीदवारों की जीतने की संभावना जताई जा रही है.
खबरों के हिमाचल प्रदेश में एक सीट के लिए मतदान हो रहा है दो प्रत्याशी मैदान में है जबकि कर्नाटक में चार सीट के लिए मतदान हो रहा है पांच प्रत्याशी मैदान में है उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के तीन उम्मीदवार हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी के दो समाजवादी पार्टी के तीन कुल मिलाकर तीन राज्यों में 56 राज्यसभा सीटों पर मतदान हो रहा है उत्तर प्रदेश में 10 सीटों के लिए 11 उम्मीदवार मैदान में है.