फतेह लाइव रिपोर्टर
गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत टूइलाडूंगरी स्थित एक कुएं में महिला का शव मिलने से सनसनी मच गई है कुएं पर पानी भरने गई एक महिला ने शव देखा तो आसपास के लोगों को बताया. जिसके बाद वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही गोलमुरी पुलिस मौके पर पहुंची . पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. खबर लिखे जाने तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है.
बताया जा रही की महिला सूट और लेगिज पहनी हुई है.
इस तरह कुएं में महिला का शौक मिलने से क्षेत्र में यह चर्चा का विषय बना हुआ है लोग तरह की बातें कर रहे हैं. पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी पता चल सकेगा कि उसकी हत्या की गई है या आत्महत्या है. उसकी शव कुएं में औंधे मुंह गिरा मिला है.

