कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलने की आशंका, सीएम मोहन यादव बोले
फतेह लाइव रिपोर्टर
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित सरकार के राज्य सचिवालय वल्लभ भवन में भीषण आगजनी की खबर है.जहां मुख्यमंत्री मोहन यादव के दफ्तर समेत कई मंत्रियों के ऑफिस हैं. जहां कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों के जलकर राख होने की आशंका जताई जा रही है. इस बिल्डिंग में तकरीबन 5 लोगों के फंसे होने की बात बताई जा रही है. आगजनी की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है और आग बुझाने में लगी हुई है तकरीबन 2 घंटे से भीषण आग लगी हुई है धुएं का गुब्बार से आसमान भर गया है.
घटना को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि आगे से ऐसी घटना नहीं उसका ध्यान रखा जाए उन्होंने महत्वपूर्ण दस्तावेजों के जलने की भी आशंका व्यक्त की है।
शनिवार सुबह भीषण आग लग गई. वल्लभ भवन प्रदेश शासन का सबसे अहम कार्यालय है, जिसमें मुख्यमंत्री समेत कई मंत्रियों के दफ्तर हैं. यहां सरकारी विभागों से जुड़े अहम दस्तावेज रखे हुए हैं