फतेह लाइव रिपोर्टर
मध्य प्रदेश के रायसेन जिले से दर्दनाक खबर आ रही है जहां खमरिया घाट में भोपाल-जबलपुर रोड एनएच-45 पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बारातियों को रौंद दिया. घटना में 5 बारातियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं 11 गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इनमें भी 4 की हालत नाजुक बताई जा रही है. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. इधर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने घटना पर दुख जताया हैं और मृतकों के परिजन को चार-चार लाख रुपये घायलों को 50-50 हजार रुपए मुआवजा का ऐलान किया.
घटना की जानकारी मिलते हुई पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई. इस भीषण दुर्घटना से हाइवे पर जाम की स्थिति भी बन गई.
बताया जा रहा है कि बारात होशंगाबाद से रायसेन के पिपरिया गांव आई थी. इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर बारातियों को रौंदता हुआ निकल गया. हादसा इतना भयानक था कि देखने वालों के होश उड़ गए. सड़क पर मानव शरीर के अंग दूर-दूर तक बिखर गए. वहीं घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.