फतेह लाइव रिपोर्टर
आगामी लोकसभा चुनाव और त्योहारों को देखते हुए एहतियात के तौर पर घाघीडीह सेंट्रल जेल में देर रात जिला प्रशासन ने औचक छापामारी की है. इस छापामारी से हड़कंप मच गया.
सिटी एसपी ने बताया कि रूटीन चेकिंग के दौरान 8 टीमों के साथ पूरे जेल परिसर में चेकिंग अभियान चलाया गया इस दौरान प्रत्येक वार्ड प्रत्येक सेल की जांच की गई साथ ही मेडिकल वार्ड की भी जांच की गई किसी तरह की कोई आपत्तिजनक सामान जेल से बरामद नहीं हुई है
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत के नेतृत्व में घाघीडीह जेल में प्रशासन और पुलिस की टीम ने धावा बोला. इस छापामारी में शहरी क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी के अलावा प्रशासनिक विभाग के कई अधिकारी छापेमारी में शामिल थे.
करीब दो घंटे तक पुलिस व प्रशासन की टीम ने सभी वार्ड की जांच की गयी. छापेमारी के दौरान बरामद सामानों की जानकारी नहीं मिल सकी है.
मंगलवार की देर रात पुलिस व प्रशासन की टीम द्वारा छापेमारी किये जाने से घाघीडीह जेल में बंद कैदी व शातिर बदमाशों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पुलिस ने वार्ड की जांच के उपरांत कैंटीन, मेडिकल वार्ड समेत अन्य जगहों पर भी जांच की. छापेमारी में सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत के अलावा एसडीओ पारुल सिंह, बीडीओ सुधा वर्मा, सीओ मनोज कुमार, लॉयन ऑर्डर डीएसपी मोहम्मद तौकीर आलम सहित अन्य डीएसपी व सभी थाना प्रभारी शामिल थे. जानकारी के अनुसार आगामी लोकसभा चुनाव और होली में शहर की विधि व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस व प्रशासन द्वारा घाघीडीह जेल में छापेमारी की गयी है. मालूम हो कि घाघीडीह जेल में पूर्व में भी कई बार पुलिस और प्रशासन द्वारा छापेमारी की जांच की है।