फतेह लाइव रिपोर्टर
भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह कमर करते हुए बुधवार को 72 लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर ताल ठोक दिया है. हरियाणा के करनाल से पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को नागपुर से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को टिकट दी गई है.
बता दें कि इसके पहले भारतीय जनता पार्टी के पहले लिस्ट में कुल 195 प्रत्याशियों को शामिल किया गया था. अब दूसरे लिस्ट में 72 दिग्गज नेताओं का जगह मिली है.बीजेपी द्वारा जारी की गई दो चुनावी लिस्टों में अब तक 267 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो चुका है.
जानकार सूत्रों का कहना है कि पार्टी द्वारा जारी दोनों लिस्टों से अब ये साफ हो गया है कि, अधिकतर पुराने चेहरों पर भरोसा जताया गया है. अगर बड़े चेहरों की बात करें तो महाराष्ट्र के नागपुर से नितिन गडकरी, हिमाचल के हमीरपुर अनुराग ठाकुर और हरियाणा के करनाल से मनोहर लाल खट्टर को मौका मिला है.
देखें सूची