फतेह लाइव रिपोर्टर
पश्चिम बंगाल से हड़कंप मचाने वाली खबर आ रही है जहां पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घायल होने की बात बताई जा रही है जिन्हें इलाज के लिए उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी के द्वारा कोलकाता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि उनके माथे पर किसी नुकीली चीज से चोट लगी है जिससे खून तेजी से बह रहा है अस्पताल में खून बंद करने का प्रयास किया जा रहा है.
मीडिया में तरह-तरह की खबरें आ रही है कहीं बताया जा रहा है कि वह सभा करने के दौरान लौट रही थी तो उसे दौरान दुर्घटना हुई है.
वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया में या खबर भी आ रही है कि ममता बनर्जी के घर में गिरने से या दुर्घटना हुई है उसे समय उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी भी मौजूद थे जिन्होंने घटना को देखा है. इधर all India trimul Congress ke account se X Twitter पर कृपया बयान जारी किया गया है कि ममता बनर्जी दुर्घटना की शिकार हो गई है. उनकी फोटो भी जारी की गई है जिसमें उनके सर से खून बह रहा है और वह अस्पताल में भर्ती हैं.
देखें
https://x.com/AITCofficial/status/1768286010264502610?s=08