फतेह लाइव, रिपोर्टर.
बाराद्वारी स्थित नवजीवन कुष्ठ आश्रम के निवासियों को 20 दिनों के अंदर पानी व बिजली का कनेक्शन मिल जायेगा. कुल मिलाकर आश्रम के 400 फ्लैट निवासी 2019 से इन सुविधाओं से वंचित हैं. आश्रम निवासी ने 1 अप्रैल को ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास से एग्रिको स्थित उनके आवास पर मुलाकात की थी. उन्होंने राज्यपाल से आश्रम के 25 ब्लॉकों के 400 फ्लैटों में से प्रत्येक में पानी और बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने में मदद करने का अनुरोध किया. राज्यपाल ने नगरीय प्रशासन निदेशालय के निदेशक सत्येन्द्र कुमार से फोन पर बात की और पानी एवं बिजली आपूर्ति की प्रगति के बारे में जानकारी ली. राज्यपाल ने आश्रमवासियों को बताया कि टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड 20 दिनों के भीतर पानी और बिजली का कनेक्शन उपलब्ध कराएगा. तत्काल कुछ स्थानों में सार्वजनिक नल भी लगाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : लॉयर्स डिफेंस का एक प्रतिनिधिमंडल उच्च न्यायालय के अधिवक्ता से मिला
रघुवर दास से जमशेदपुर दोरे के समय मुलाकात की थी
गर्मी को देखते हुए जनहित में समस्या का स्थाई समाधान होने से कुष्ठ आश्रम में निवास करने वाले लोगों में हर्ष है. पूर्व विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल ने कहा, आश्रम के निवासियों ने राज्यपाल को धन्यवाद दिया और आशा व्यक्त की कि वे जल्द ही प्रत्येक फ्लैट में पानी और बिजली कनेक्शन का आनंद लेंगे. 2019 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत, 52 करोङ रुपए की लागत से, कुष्ठ रोगियों और उनके परिवार के सदस्यों को कुल मिलाकर 400 फ्लैट दिए गए थे. वहां कई हजार लोग रह रहे हैं. तकनीकी कारणों से पानी व बिजली का कनेक्शन नहीं हो सका, इसलिए आश्रमवासियों ने ओडिशा के राज्यपाल से उनके जमशेदपुर दौरे के दौरान मुलाकात की थी.