फतेह लाइव, रिपोर्टर.
टेल्को क्षेत्र के मनीफीट मेंन रोड में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. इस रोड से सैकड़ों लोग आवागमन करते हैं. गड्ढे हो जाने से राहगीरों को बहुत परेशानी हो रही है. इस रोड के किनारे में एक नाली है वह जाम हो जाने के कारण रोड पर पानी बहता है. समाजसेवी करन दीप सिंह ने टाटा प्रबंधन से अपील की है कि इस रोड के ऊपर जल्द से जल्द संज्ञान लिया जाए और इसकी मरम्मत की जाए और इसके बगल स्थित नाली की सफाई की जाए क्योंकि रात के समय में वहां लाइट नहीं होने के कारण अधिकतर लोगों का एक्सीडेंट होता है.
इसे भी पढ़ें : Jadugoda : गंदगी से बजबजा रहे हैं जादूगोड़ा मोड से लेकर बाजार गेट तक सभी डस्टबीन