फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर पुलिस ने दो अलग-अलग मामले में फरार चल रहे दो मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है जिसमें से मुख्य रूप से सिदगोड़ा में हुए मनप्रीत सिंह हत्याकांड मामले में पुरण चौधरी को गिरफ्तार किया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसएसपी ने जानकारी देते बताया कि 8 जून 2022 को सिदगोड़ा थाना अंतर्गत एग्रिको में मनप्रीत सिंह की उसके घर में घुस कर अपराधियो ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. उस मामले में अन्य की गिरफ्तारी हो चुकी है लेकिन उस घटना का बाद से पूरन चौधरी शहर छोड़कर पंजाब और राजस्थान में शरण लिया हुआ था.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सुंदरनगर पुलिस ने लायलम गांव में देशी शराब भट्टी को किया ध्वस्त
पूरन चौधरी पर 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं
पिछले दिनों उसके जमशेदपुर पहुंचने की भनक पुलिस को लगते ही उसे एमजीएम थाना अंतर्गत हिल प्वाइंट होटल के समीप से गिरफ्तार कर लिया. जिसके निशानदेही पर राजस्थान के रिश्तेदार के घर से दो हथियार और उसके पास से एक पिस्तौल बरामद की है. पूरन चौधरी पर 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं जिससे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं दूसरी ओर मानगो में हुए अमन यादव हत्याकांड में फरार चल रहे अमरनाथ गिरोह के मुख्य शूटर रहे राहुल सिंह उर्फ राहुल कुट्टू को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया. उस पर 8 अपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस उससे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है.