फतेह लाइव, रिपोर्टर.
आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में नोडल अधिकारी सह पुलिस प्रवक्ता एवी होमकर ने सभी आईजी और डीआईजी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. होमकर ने सभी पदाधिकारियों को मादक द्रव्य पदार्थ और ड्रग्स रैकेट पर नकेल कसने के साथ नक्सलियों पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है. उन्हों ने फरार अपराधियों और वारंटियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने के साथ संगठित अपराध पर विशेष निगरानी के निर्देश दिए हैं. बैठक में भगोड़ा और सक्रिय अपराधियों की सभी गतिविधियों के साथ कुर्की का निष्पादन व अन्य आवश्यक कार्रवाई के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कांग्रेस का हाथ त्रिपाठी, सिंह व पांडेय के साथ
पड़ोसी राज्यों के साथ मिलकर नक्सलियों पर करें कार्रवाई
एवी होमकर ने राज्य के नक्सल प्रभावित जिलों और पड़ोसी राज्य के जिलों के पुलिस पदाधिकारियों व सुरक्षा बलों के साथ सामंजस्य बनाकर नक्सलियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है, ताकि लोकसभा चुनाव में किसी तरह की बाधा उत्पन्न नहीं हो. मौके पर डीआईजी कन्हैया मयूर पटेल, डीआईजी इंद्रजीत महथा, डीआईजी धनंजय सिंह, डीआईजी अश्विनी सिंह सहित अन्य कई पदाधिकारी मौजूद थे.