फतेह लाइव, रिपोर्टर.
कांग्रेस ने चतरा से केएन त्रिपाठी, गोड्डा से विधायक दीपिका पांडेय सिंह और धनबाद से विधायक अनूप सिंह जयमंगल की पत्नी अनुपमा सिंह को टिकट देकर लंबे समय से चले आ रहे संशय को समाप्त कर दिया है. चतरा में भाजपा के कालीचरण सिंह का सीधा मुकाबला कांग्रेस के केएन त्रिपाठी से तो वहीं गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे का मुकाबला महगामा विधायक सह कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडेय सिंह से है. इस तरह धनबाद से अनुपमा सिंह को राजपूत होने और विधायक पत्नी का लाभ दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : Devghar : उपायुक्त ने बाबा मंदिर व आसपास के क्षेत्रों का किया निरीक्षण, अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
कांग्रेस ने काफी मंथन के बाद जारी की है सूची
धनबाद में क्षत्रिय समाज की अंतर्कलह और अपने पति के अनुभव का लाभ मिलने से ढुल्लू महतो के साथ कांटे की टक्कर होने की संभावना है. इसी तरह रांची संसदीय क्षेत्र से मंत्री बन्ना गुप्ता का नाम भी लगभग तय माना जा रहा है. बस घोषणा की औपचारिकता बाकी है. इस तरह कांग्रेस ने काफी मंथन के बाद सूची जारी की है. सभी 14 सीटों पर महागठबंधन और राजग उम्मीदवारों में सीधे मुकाबले से 2024 का चुनाव काफी रोचक नजर आ रहा है.