पटना सिटी., रिपोर्टर.
तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में पंच प्यारों की बैठक जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पंच प्यारे साहिवान में तख्त साहिब प्रबंधक कमेटी के सचिव हरवंश सिंह को तनखैख्या घोषित कर दिया है. बैठक में अतिरिक्त मुख्य ग्रंथी भाई दिलीप सिंह, मुख्य ग्रंथी ज्ञानी गुरदयाल सिंह,सीनियर मीत ग्रंथी ज्ञानी परशुराम सिंह और मीत ग्रंथी ज्ञानी अमरजीत सिंह ने दरबार साहिब में इसकी घोषणा की. पंच प्यारों ने बताया कि बीते एक अप्रैल को पंच प्यारे साहिवान की ओर से सचिव हरवंश सिंह से सात मई 2023 को लिखे पत्र के मामले में स्पष्टीकरण दो अप्रैल पंच प्यारों के समक्ष देने को कहा था. लेकिन तबीयत खराब होने की बात कह कर्मी के माध्यम से स्पष्टीकरण भेजा. जिसमें वायरल पत्र को गलत और झूठा बताया गया. जबकि उसी पत्र के आधार पर पूर्व जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह गौहर ए मस्कीन ने अदालत में मुकदमा प्रबंधक कमेटी के खिलाफ दर्ज करा रखा है. ऐसे में संगत की ओर से मिली लिखित शिकायत और भेजे गये स्पष्टीकरण के दस्तख्त व वायरल पत्र के दस्तख्त से मिलान करते हुए दोषी पाया गया है. जिसके आधार पर तनखैख्या घोषित किया जाता है. इसके साथ तख्त साहिब में विवाद गहरा गया है.
इसे भी पढ़ें :Jamshedpur : गीता थिएटर का पांच दिवसीय अभिनय कार्यशाला 25 अप्रैल से
अरदास से तख्त साहिब में एनआरआई रिहाइश निर्माण आरंभ
पटना सिटी. बाल लीला मैनी संगत गुरुद्वारा की ओर से तख्त साहिब में लंगर हाल के पास एक सौ कमरों के निर्माण कार्य रविवार को तख्त साहिब में अरदास के बाद आरंभ हो गया. पंच प्यारों में जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह, अतिरिक्त मुख्य ग्रंथी ज्ञानी दिलीप सिंह, ज्ञानी गुरुदयाल सिंह, परशुराम सिंह,अमरजीत सिंह ने अरदास की. आयोजन में कथा वाचक ज्ञानी सुखदेव सिंह व ज्ञानी गगनदीप सिंह,गं्रथी रौशन सिंह, बाललीला के बाबा सुखविंदर सिंह सुख्खा व बाबा गुरविंदर सिंह, बाबा बलवीर सिंह, बाबा चमकौर सिंह, बाबा मिंटा सिंह, कारसेवा दिल्र्ली वाले के बाबा मेजर सिंह,पटियाला वाले बाबा के साथ प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार जगजोत सिंह सोही, सदस्य राजा सिंह, अधीक्षक दलजीत सिंह व प्रबंधक दिलीप सिंह पटेल,अधिवक्ता सत्येंद्र मिश्र, त्रिलोक सिंह के साथ काफी संख्या में संगतों ने निर्माण कार्य के लिंटर की नींव रखी. बाललीला गुरुद्वारा के इंचार्ज बाबा गुरविंदर सिंह ने बताया कि माता सुंदरी निवास के नाम से यात्री निवास निर्माण का दायित्व प्रबंधक कमेटी ने बाललीला गुरुद्वारा के प्रमुख जत्थेदार संत बाबा कश्मीर सिंह भुरी को सौंपा है.