फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत बाराद्वारी मैदान के पास बुधवार देर रात अपराधियों ने फायरिंग कर दी. इस घटना में एक व्यक्ति को गोली लगी है. घायल को तत्काल इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है. घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
इधर, सूचना पाकर सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत और साकची थाना प्रभारी संजय कुमार टीएमएच पहुंचे और जांच में जुट गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.