फतेह लाइव, रिपोर्टर.
ब्रह्मऋषि विकास मंच की ओर से छठवां वार्षिक दो दिवसीय उपनयन संस्कार समारोह का आयोजन सिदगोड़ा स्थित अमल संघ मैदान में आयोजित की गई. जिसमें बिहार के गया जिला से आए पंडितों के मंत्रोचारण के बीच 20 बच्चों का मुंडन संस्कार कराया गया. मंच के केंद्रीय अध्यक्ष राम प्रकाश पांडे ने कहा कि आज के भाग दौड़ की जिंदगी में सनातन धर्म के अनुसार 10 से 12 वर्ष की आयु में ही यह संस्कार कार्यक्रम कर देना चाहिए, लेकिन आर्थिक स्थिति और कई तरह के व्यवस्था करने में असमर्थता के कारण नहीं सफल हो पाते हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : हिलटॉप, तारापोर, नरवेराम व एडीएल सनसाइन में 9वीं व 11वीं के छात्रों का होगा री-टेस्ट
पिछले पांच वर्षों से हो रहा कार्यक्रम
ऐसे में मंच ने सामूहिक रूप से इस तरह का समारोह आयोजित कर सनातन धर्म के संस्कृति को बचाए रखने का प्रयास कर रही है. 5 वर्ष से मंच लगातार कार्यक्रम आयोजित करते आ रही है. छठवें वर्ष में भी 20 बच्चों का उपनयन संस्कार कराया गया. इस दौरान पारंपरिक रीति रिवाज के अनुसार कार्यक्रम में शामिल बच्चों के अभिभावक एवं अतिथियों के द्वारा उन्हें भिक्षा देकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया.