फतेह लाइव, रिपोर्टर.
बुधवार को डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन में श्रम दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया. कार्यरत सभी गैर शिक्षण कर्मचारियों का स्वागत छात्राओं द्वारा आरती पुष्प से किया गया. तत्पश्चात बी.एड प्रथम सेमेस्टर की छात्राएं पम्मी कुमारी, वंदना प्रसाद, सोमा डे, अनीशा शर्मा, रश्मि सोरेन, पूजा टंडन और विजय लक्ष्मी कुमारी द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया. तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं द्वारा नाटक प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम में सभी कर्मचारियों के लिए गेम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के अंत में उन्हें प्रबंधक द्वारा उपहार देकर उनके बहुमूल्य योगदान को सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़ें : Potka : कॉमर्स संकाय की जिला टॉपर संजना साहू को मुखिया ने किया सम्मानित
कार्यक्रम में ये लोग हुए शामिल
गैर शिक्षण कर्मचारियों में प्रमुख वंदना कुमारी, मालती, सुनीता, जुली, सुजाता, अशोक, आनंद, अरुण, भीम, अंथोनी, श्रीराम, बाबु राव उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन बी.एड प्रथम सेमेस्टर की छात्रा दिया प्रमाणिक, आकांशा कुमारी एवं धन्यवाद ज्ञापन मीराज फातिमा ने किया. इस अवसर पर कॉलेज के अध्यक्ष बी. चंद्रशेखर, सचिव श्रीप्रिया धर्मराजन, सह-सचिव उषा रामनाथन, प्राचार्या डॉ. जूही समर्पिता, उप प्राचार्या मोनिका उप्पल एवं शिक्षक गण एवं सभी छात्र उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया.