फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत रामनगर रोड नंबर 2 स्थित मित्तल टावर निवासी सिद्धार्थ चौधरी (40) ने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शुक्रवार सुबह सिद्धार्थ का शव फ्लैट के बालकनी में पंखे से लटका पाया गया. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इधर, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सिद्धार्थ न्यूवोको कंपनी में कार्यरत था. इस संबंध नें मृतक के पिता ओमप्रकाश चौधरी के बयान पर अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कराया गया है.
पिता ने शिकायत में बताया है कि गुरुवार लगभग 8 बजे बिस्टुपुर स्थित कंपनी के कार्यालय से निकलकर सिद्धार्थ घर पहुंचा. जिसके बाद खाना खाकर बालकनी में चला गया. साथ ही मैं पत्नी के साथ कमरे में सोने चला गया. वहीं शुक्रवार की सुबह लगभग 4: 30 बजे पत्नी मीरा चौधरी जब बालकनी में बैठने गई तो उसने बेटे को पंखे के हुक के सहारे तार से फंदे पर लटके हुए पाया. इस दौरान उसके चिखने की आवाज सुनकर मैं भी वहां पहुंचा. जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी.
वहीं आत्महत्या करने से पहले मृतक सिद्धार्थ चौधरी ने अपने सुसाइड नोट में इसके लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही इसमें किसी का दोष नहीं होने की बात भी कही है. सुसाइड नोट में उसने किससे कितना कर्जा लिया है, वह भी लिखा है. जिसमें उसने अखिलेश सिंह से 4.40 लाख रुपए, अजित कुमार से 2.50 लाख रुपए और प्रांति मुखर्जी से 2 लाख रुपए कर्ज लेने की बात भी कबूली है. मगर उसने कंपनी से मिलने वाले सेटलमेंट से सभी को कर्ज वापस करने की बात भी लिखी है. इसी तरह उसने चरणजीत कौर भाटिया से अपने 6 लाख रुपए वापस लेने की बात भी कही है. अंत में उसने आत्महत्या का जिम्मेदार खुद को बताया है.