फतेह लाइव, रिपोर्टर.
कोल्हान के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के दलमा जंगल में आग लगने के बाद इसके निचली क्षेत्र में हाथियों का झूंड ने डेरा डाल दिया है. ये झुंड शाम ढलने के बाद जंगल छोड़ आसपास के किसानों के फसल को अपना निवाला बनाने में लगे हुए है, जिसके कारण आसपास के किसानों में दहशत है. आस-पास के वासियों के अनुसार लावा पहाड़ में 10 से 15 की संख्या में जंगली हाथियों का झुंड डेरा डाले हुए है. वहीं नीमडीह थाना क्षेत्र के सीमा गांव के पास चांडिल डैम जलाश्य के किनारे वाले क्षेत्रों में भी 15 से 20 की संख्या में जंगली हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जमशेदपुर एफसी अंडर-15 ने एआईएफएफ जूनियर लीग में बड़वानी एफसी को 5-0 से हराया
हाथियों के आने से ग्रामीणों में है दहशत
भीषण गर्मी और जंगल में लगे आग के कारण हाथियों की झुंड आए दिन इस क्षेत्र में भोजन और पानी की तलाश् में भटक कर पहुंच रहे है. हाथियों के झुंड को पहले जुगीलौंग पुड़ियारा, कादला वनडीह गांव के आस-पास भी देखा गया था. आबादी वाले क्षेत्रों में हाथियों के पहुंचने के बाद ग्रामीणों में काफी दहशत है. बताया जाता है कि एलिफेंट ड्राइव टीम के सदस्य द्वारा हाथियों के झुंड को वापस जंगल की ओर पहुंचाने के प्रयास में लगातार जुटे हुए हैं. वैसे जंगली हाथियों का झुंड इस बार कहीं भी अधिक नुकसान नहीं पहुंचाया है.