फतेह लाइव, रिपोर्टर.
बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के जी टाउन के पास से साकची डालडा लाइन निवासी कृष्णा नरेडी नामक युवक का अपहरण करके उसे नग्न करके पिटाई किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना गत 26 अप्रैल शाम की है. इस सम्बन्ध में बिष्टुपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इधर घटना के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर शनिवार को जिला मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष मुकेश मित्तल ने परिजनों के साथ एसएसपी किशोर कौशल से शिकायत की. एसएसपी ने सीसीआर डीएसपी को कार्रवाई का निर्देश दिया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : RAF 106 बटालियन सुंदरनगर में मिशन-मेरी लाइफ अंतर्गत 6 दिवसीय आर्ट थेरेपी पर कार्यशाला संपन्न
यह है मामला
शिकायतकर्ता कृष्णा नरेडी के मुताबिक वह घटना के दिन अपने दोस्त आदित्य खंडेलवाल और मयंक अग्रवाल के साथ नाश्ता करने गए थे. तभी कुछ लड़के जिसमें प्रियांश मिश्रा और अंकित 10-12 युवकों के साथ आया और जबरन अपहरण कर स्कूटी से जुगसलाई ले गए. वहां नग्न करके मारपीट की और वीडियो भी बनाया. धमकी दी कि अगर रिपोर्ट लिखवाई तो वीडियो वायरल कर देंगे. तभी वह वहां से किसी तरह जान बचाकर भागा. इस दौरान सफेद रंग की कार से उन्होंने पीछा भी किया. तभी उसने घरवालों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद थाना में न्याय की गुहार लगाते हुए शिकायत की.