फतेह लाइव, रिपोर्टर.
ट्राईबल ब्लड मैन के नाम से मशहूर जमशेदपुर के युवा रक्तदाता राजेश मार्डी ने कारगिल युद्ध में शहीद दिलीप बेसरा की माता फुलमनी बेसरा और पिता सिंघराई बेसरा को मोमेंटो देकर सम्मानित किया. विगत एक अप्रैल को बिष्टुपुर स्थित माईकल जॉन ऑडिटोरियम में वीवीडीए के वार्षिक सम्मान समारोह में शहीद के माता-पिता शामिल नहीं हो सके थे, जिसके कारण वीवीडीए के आजीवन सदस्य राजेश मार्डी ने उन्हें बेनाशोल स्थित उनके आवास पर जाकर उन्हें मोमेंटो प्रदान किया. मोमेंटो पाकर शहीद के माता-पिता बहुत खुश हुए और उन्होंने राजेश मार्डी को अपना आशीर्वाद दिया. इस अवसर पर गांव के चादुं राम टुडू और सुशील कुमार दंडपात भी मौजूद थे. ज्ञात हो कि मुसाबनी प्रखंड के बेनाशोल स्थित पंचायत भवन में शहीद के जन्मदिवस पर हर साल 16 फरवरी को जमशेदपुर ब्लड सेंटर की मदद से रक्तदान शिविर आयोजित किए जाते हैं और गांव के युवा युवतियां बढ़ चढ़ कर इसमें हिस्सा लेते हैं और स्वेच्छा से रक्तदान करते हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बिष्टुपुर से युवक का किया अपहरण, नग्न करके पीटा, वीडियो भी बनाई, थाना में मामला दर्ज, एसएसपी से शिकायत