फतेह लाइव, रिपोर्टर.
लोकसभा चुनाव में इस्तेमाल होने वाली ईवीएम को मतदान के लिए तैयार करने का कार्य (ईवीएम कमिशनिंग) मंगलवार, 14 मई से शुरू होगी, इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल द्वारा सभी एआरओ, ईवीएम कोषांग के वरीय तथा प्रभारी पदाधिकारी के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक कर कमिशनिंग कार्य के तैयारियों की समीक्षा की गई. लोकसभा चुनाव के लिए 25 मई को मतदान होना है. मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान किया जा रहा है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि ईवीएम कमिशनिंग कार्य में लगाए गए कर्मचारियों को आईडी कार्ड जारी होने चाहिए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जुगसलाई में तेज रफ्तार कार डिवाइडर पर चढ़ी, बड़ा हादसा टला
कोई भी पदाधिकारी या कर्मचारी परिसर में मोबाइल लेकर प्रवेश नहीं करेंगे
कोई भी पदाधिकारी या कर्मचारी मोबाइल फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर परिसर में प्रवेश नहीं करेंगे. उन्होंने विधानसभावार ईवीएम कमिशनिंग की तैयारी के संबंध में उप निर्वाचन पदाधिकारी से जानकारी प्राप्त की तथा कहा कि कमिशनिंग के दौरान आयोग की गाइडलाइन का पूर्ण रूप से अनुपालन होना चाहिए और गोपनीयता का भी विशेष ध्यान रखा जाए. परिसर में आने वालों की फ्रिस्किंग(जांच), 24X7 सीसीटीवी से निगरानी, मॉक पोल, वीवीपैट से निकली पेपर स्लिप को रद्द किए जाने संबंधी अन्य दिशा-निर्देशों की जानकारी बैठक में दी गई.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मैदान नहीं तो वोट नहीं के नारे के साथ सीतारामडेरा में लोगों ने भवन निर्माण का किया विरोध
परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे
एलबीएसएम एवं को-ऑपरेटिव कॉलेज स्थित डिस्पैच सेंटर में तीन-तीन विधानसभा क्षेत्र के लिए कमिशनिंग कार्य को लेकर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. इस दौरान उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनंत कुमार, एडीसी रोहित सिन्हा, निदेशक एनईपी अजय साव, एडीएम (एसओआर) महेन्द्र कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सलमान जफर खिजरी, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नेहा संजना खलखो व अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.