फतेह लाइव, रिपोर्टर.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 मई (रविवार) को सुबह साढ़े नौ बजे जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद सह भाजपा प्रत्याशी बिद्युत बरण महतो के समर्थन में घाटशिला के मऊभंडार स्थित ताम्र मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को सफल और ऐतिहासिक बनाने के लिये भाजपा ने तैयारियां प्रारंभ कर दी है. पीएम मोदी की सभा और लोकसभा की चुनाव रणनीति पर बुधवार को बिष्टुपुर स्थित चैंबर भवन में जमशेदपुर लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई. इस दौरान भाजपा के झारखंड प्रदेश प्रभारी डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, सांसद बिद्युत बरण महतो, छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सह विधायक धरमलाल कौशिक, पूर्व विधायक बरकुंवर गागराई, प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह, जमशेदपुर लोकसभा के सह प्रभारी मुरलीधर केडिया, संयोजक सह प्रदेश मंत्री नंदजी प्रसाद, सह संयोजक लक्ष्मण टुडू, जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा, पुर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष चंडी चरण साव, सह संयोजक राजकुमार श्रीवास्तव, अनिल सिंह समेत जमशेदपुर के तमाम बड़े नेतागण शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : होम वोटिंग से 58% मतदाता अब तक कर चुके हैं मतदान
बैठक में जमशेदपुर अधीन विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के दिन कार्यकताओं एवं नेताओं की भूमिका एवं दायित्वों के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई. बैठक में कार्यकर्ताओं को कहा गया कि अब जब मतदान में कम दिन का समय शेष है, वैसे में सभी कार्यों को मिशन मोड में लेकर पूरा करें. बैठक में झारखंड प्रभारी सह राज्यसभा के सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने बूथ प्रबंधन पर विशेष रूप से संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मतदान के दिन अपने-अपने बूथों पर विशेष रूप से चौकस रहें. इसके लिए सभी मंडल अध्यक्ष अपने-अपने मंडल क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान तेज कर लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं सांसद बिद्युत महतो के उल्लेखनीय कार्यों के साथ झारखंड सरकार की करतूतों पर जागरूक करें. डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर भी महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया. उन्होंने कहा कि झारखंड की धरती से मोदी जी का गहरा नाता रहा है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से घाटशिला के मऊभंडार में आयोजित रैली को ऐतिहासिक और भव्य बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से पूरी तन्मयता से जुटने का आह्वान किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : झारखंड के सिख नोटा का प्रयोग करें – कुलविंदर
वहीं, प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाकर कार्य करने की अपील की. उन्होंने कहा कि 19 मई को किसी भी हालत में कार्यक्रम स्थल पर दो घंटे पूर्व पहुंचने का प्रयास करें. उन्होंने कहा कि घाटशिला की सभा ऐतिहासिक हो इसके लिए बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ आम नागरिकों को आमंत्रित करें. सांसद बिद्युत बरण महतो ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के परिश्रम के बल पर जमशेदपुर की प्रबुद्ध जनता ने दो बार अपना प्यार और आशीर्वाद भाजपा को दिया है. बीते दस वर्षों में केंद्र की दर्जनों महत्वकांक्षी योजनाओं को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में धरातल पर उतारने में सफलता मिली है. आज दस वर्ष के कार्यकाल और प्रयासों से सुखद अनुभूति होती है. उन्होंने रेलवे के क्षेत्र में अपने प्रयासों को जनता के लिए सबसे महत्वपूर्ण और उल्लेखनीय कार्य बताया. इसके साथ ही, ईएसआई अस्पताल, ग्रामीण क्षेत्र में हाई मास्ट लाइट, पीएम ग्रामीण सड़क योजना से सड़क निर्माण, सब स्टेशन और पावर ग्रिड का निर्माण, जुगसलाई आरओबी, नेशनल हाइवे 33 समेत नल से जल योजना, पीएम आवास योजना, उज्ज्वला योजना में जिले में क्रियान्वयन पर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि आने वाले पांच वर्षों में जनता की अन्य आवश्यकता और जरूरतों को प्राथमिकता और प्रतिबद्धता के साथ पूरा करेंगे. कहा कि कार्यकर्ताओं के सहयोग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के संकल्प 400 के पार में जमशेदपुर की भूमिका सराहनीय रहेगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : भाजपा बर्मामाइंस मंडल ने विभिन्न क्षेत्रों में चलाया जनसंपर्क अभियान, बांटे पंपलेट
बैठक में मंच संचालन पूर्व विधायक एवं जमशेदपुर लोकसभा के सह संयोजक लक्ष्मण टुडू, स्वागत संबोधन लोकसभा संयोजक नंदजी प्रसाद एवं धन्यवाद ज्ञापन भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने किया. इस दौरान पूर्व विधायक मेनका सरदार, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, पूर्व जिलाध्यक्ष ब्रह्मदेव नारायण शर्मा, चंद्रशेखर मिश्रा, देवेंद्र सिंह, अभय सिंह, गुंजन यादव, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता राजेश शुक्ल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज कुमार सिंह, मिथिलेश सिंह यादव, कल्याणी शरण, कुलवंत सिंह बंटी, नीरज सिंह, पंकज सिन्हा, रीता मिश्रा, राजन सिंह, जटाशंकर पांडेय, डॉ राजीव, कुसुम पूर्ति, जिला पदाधिकारी में संजीव सिन्हा, प्रदीप महतो, प्रदीप बेसरा, बबुआ सिंह, संजीव सिंह, अनिल मोदी, राकेश सिंह, मनोज राम, जितेंद्र राय, मंजीत सिंह, विजय तिवारी, नीलू मछुआ, प्रेम झा, ज्ञान प्रकाश, नारायण पोद्दार, कौस्तव रॉय, बिनोद सिंह, शिवशंकर सिंह, राजीव रंजन सिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित अग्रवाल, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, महिला मोर्चा अध्यक्ष ज्योति अधिकारी, किसान मोर्चा अध्यक्ष मुचीराम बाउरी, अनुसूचित जनजाति मोर्चा अध्यक्ष बिनानंद सिरका, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष अजीत कालिंदी, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष मोहम्मद निसार समेत मंडल अध्यक्ष सुरेश शर्मा, संतोष ठाकुर, ध्रुव मिश्रा, अजय सिंह, बबलू गोप, हेमंत सिंह, दीपक झा, संजय तिवारी, राजेश सिंह, प्रशांत पोद्दार, बरजंगी पांडेय, विनोद राय, अमरेंद्र पासवान, फातिमा शाहीन, संजय कुमार सिंह, संदीप शर्मा बॉबी समेत अन्य उपस्थित थे।