फतेह लाइव, रिपोर्टर.
09-जमशेदपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अधीन पड़ने वाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 45-घाटशिला (अ.ज.जा.) के एक मतदान केन्द्र को बदला गया है. मतदान केंद्र का स्थल बदलने के लिए भारत निर्वाचन आयोग को प्रस्ताव भेजा गया था जिसे निर्वाचन आयोग ने मंजूर कर लिया है. चूंकी यह मतदान केंद्र दुर्गम क्षेत्र में था इसलिए मतदान स्थल परिवर्ति करने की मंजूरी निर्वाचन आयोग से की गई थी. आयोग द्वारा अनुमोदन प्राप्त होने के बाद विधानसभा का संख्या एवं नाम- 45-घाटशिला (अ.ज. जा.) के तहत 92- राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बासाडेरा की जगह पर अब मतदान केन्द्र 92-राजकीय मध्य विद्यालय हीरागंज में मतदान किया जाएगा. उक्त मतदान केन्द्रों के सभी मतदाताओं से अपील है कि वे नये मतदान केन्द्र पर दिनांक 25 मई को होने वाले मतदान के दिन मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : वोटर कार्ड नहीं होने पर भी मतदाता कर सकेंगे मतदान, अन्य 12 विकल्प में कोई एक पहचान पत्र दिखाना होगा


