फतेह लाइव, रिपोर्टर.
आसन्न लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स और इंडस्ट्री जमशेदपुर की ओर से मतदाता जागरूकता बाइक रैली निकाली गई. यह रैली 10 किलोमीटर की रही. रैली बिष्टुपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के समीप से शुरू होकर बिष्टुपुर, साकची, गोलमुरी, टिनप्लेट, बर्मामाइन्स, जुगसलाई होते हुए पुनः बिष्टुपुर में संपन्न हुई. इस मौके पर अध्यक्ष विजय आनंद मुनक्का ने कहा कि इंडस्ट्री लगातार चुनाव को लेकर तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को मतदान के लिए जागरूक कर रही है जिसमें व्यवसाय वर्ग के अलावा आम लोगों को भी शामिल किया जा रहा है. उन्होंने आशा जताया कि इस वर्ष के चुनाव में अन्य वर्ष के चुनाव के मुकाबले ज्यादा लोग मतदान करेंगे जो झारखंड में पहला स्थान प्राप्त करेगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : इंडस्ट्री ऑल ऑर्गेनाइजेशन का राष्ट्र व्यापी संगोष्ठी चेन्नई में शुरू