फतेह लाइव, रिपोर्टर.
बारीडीह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के उपाध्यक्ष सरदार बलदेव सिंह का निधन गुजरात में एक हादसे में हो गया. वह अपने परिवार के साथ गुजरात भुज में रहने वाले रिश्तेदार के यहां छुट्टी मनाने गए हुए थे. शुक्रवार को रिश्तेदारों के साथ मांडवी बीच गए और वाटर सर्फिंग की. फिर एयर बैलून का आनंद उठा रहे थे. समुद्र तल पर बैलून गिरा. क्योंकि बैलून गति में था तो उन्हें चोट लगी. रेस्क्यू टीम ने वही फिजियोथैरेपी दी और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. रास्ते में उनका निधन हो गया. शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद वहीं पर अंतिम संस्कार कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें : Sindri : बीआईटी सिंदरी ने औपचारिक फोटोशूट का किया आयोजन
अपने पीछे दो छोटे बच्चे व पत्नी छोड़ गए हैं बलदेव सिंह
उनका परिवार गुरुवार को भुज से लौट रहा है. वह अपने पीछे दो छोटे बच्चे और पत्नी छोड़ गए हैं. पूरा परिवार सदमे में है और कुछ कहने की स्थिति में नहीं है. उनके इस असामयिक निधन पर गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान कुलविंदर सिंह, चेयरपर्सन कमलजीत कौर गिल, चेयरमैन करतार सिंह मार्गदर्शक बलविंदर सिंह, महासचिव सुखविंदर सिंह, उपाध्यक्ष जसवंत सिंह, रविंद्र सिंह रिंकू, हरभजन सिंह, सचिव अमृत सिंह, वरीय सलाहकार निर्मल सिंह, पूर्व प्रधान जोगिंदर सिंह, तरसेम सिंह, सतनाम सिंह, हरभजन सिंह ने शोकसभा में श्रद्धांजलि अर्पित की. वाहेगुरु सूरदास की उनकी आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और परिवार को सदमे से उबरने की शक्ति दे.