फतेह लाइव, रिपोर्टर.
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर, ईसीएचएस से जुड़े पूर्व सैनिकों की समस्याओं को लेकर OIC ईसीएचएस से मिले. पूर्व सैनिकों का काम सैन्य हितों की रक्षा के साथ-साथ, सेवानिवृत्ति हुए नए साथियों के ईसीएचएस से जुड़ी वेलफेयर को भी ध्यान मे रखना है. क्या ईसीएचएस के सभी जगहों पर जमशेदपुर जैसे ही हालात हैं? फिर सैन्य हित और समाज हित में सैनिक होते हुए आवाज उठाने से हम पीछे नहीं हट सकते. इसी क्रम में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के 50 सदस्य की टीम समस्या के समाधान हेतु ईसीएचएस पहुंच कर OIC से दवा की अनुपलब्धता के बारे में भी चर्चा की एवं ईसीएचएस OIC ने हमारे सामने ही MH COMDT से इस बारे में बात की और आश्वासन दिया कि 7 दिनों के अंदर इसे उपलब्ध कराने की कोशिश की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : नरेंद्र मोदी का भाषण प्रधानमंत्री पद के अनुकूल नहीं रहा – सुधीर कुमार पप्पू
हर महीने एक प्रतिनिधिमंडल ईसीएचएस से जुड़े मुद्दों को लेकर ओआईसी से मिलेगा
सैनिक कल्याण से जुड़े कुछ पत्र की कॉपी भी हमें दी गई. Adm COMDT से भी इन सब बातों पर चर्चा की गई. यह निर्णय भी लिया गया कि हर महीने अपना एक प्रतिनिधिमंडल ECHS से जुड़े मुद्दों के लिए OIC से मिला करेगा. मौके पर संगठन के जिला अध्यक्ष विनय यादव के साथ संगठन के राज्य मंत्री सिद्धनाथ सिंह के साथ अवधेश कुमार, सत्येंद्र कुमार सिंह, एसके सिंह, अनिल कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, कमलेश कुमार, निरंजन सिंह, प्रवीण कुमार पांडे, राजीव कुमार, संजय कुमार, दलबीर सिंह, केएन सिंह, भारत किशोर कुमार, कुंदन सिंह, रमेश प्रसाद, निर्मल कुमार सहित अन्य पूर्व सैनिक मौजूद रहे.