फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर संसदीय सीट से इंडी गठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती रविवार को एक बार फिर सिख समाज के बिच पहुंचे, जहाँ तमाम सिख समुदाय के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया साथ ही चुनाव में समर्थम देने की बातें भी कही. इस दौरान राज्य के मंत्री बन्ना गुप्ता एवं झामुमो केंद्रीय महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्य भी उपस्थित रहे. वहीँ सिजीपीसी के प्रधाम भगवान सिंह समेत पूरी सीजीपीसी की टीम एवं तमाम गुरुद्वारों के प्रधान भी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मां तुझे सलाम संस्था ने खासमहल में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
बन्ना गुप्ता ने समीर मोहंती के पक्ष में वोट करने की अपील की
मंत्री बन्ना गुप्ता ने सभी से इंडी गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील भी की. वहीँ प्रत्याशी समीर मोहंती ने कहा कि मोदी सरकार ने विगत 10 वर्षों में केवल जात-पात की राजनीति कर जनता को बेवकूफ बनाने का कार्य किया है, लेकिन देश की जनता इन जुमलों को समझ चुकी है और इस चुनाव में इंडी गठबंधन को जीत दिलाकर भाजपा को सत्ता से बाहर भेजने का कार्य देश की जनता करेगी.