फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल व डीडीसी ने मानगो क्षेत्र में मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. मौके पर उन्होंने मतदाताओ को गुलाब का फूल एवं वोटर कॉफी मग देकर सम्मानित किया. 09- जमशेदपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 11 बजे तक मतदान प्रतिशत इस प्रकार रहा. वहीं 11 बजे तक 09- जमशेदपुर लोकसभा में मतदान 28.45% हुआ है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुलवंत सिंह बंटी ने परिवार संग किया मताधिकार का प्रयोग
विधानसभावार वोटिंग प्रतिशत
44- बहरागोड़ा- 30.45
45- घाटशिला-33
46- पोटका-28.6
47- जुगसलाई- 28.6
48- जमशेदपुर पूर्वी- 26.11
49- जमशेदपुर पश्चिम- 25.9