फतेह लाइव, रिपोर्टर.
लोकतंत्र के पर्व पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास अपनी पत्नी रुक्मणी देवी, पुत्र ललित दास एवं पुत्रवधू के साथ भालूबासा स्थित हरिजन मध्य विद्यालय में मतदान किया. रघुवर दास सपरिवार सुबह लगभग साढ़े नौ बजे मतदान स्थल पहुंचे जिसके बाद वे पूरे परिवार के साथ पंक्तिबद्ध होकर अपनी बारी की प्रतीक्षा की और आम नागरिकों की तरह मतदान किया. वे लगभग एक घंटे तक रुके इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा कि सभी लोगों को मतदान करना चाहिए. दुनिया में भारत का लोकतंत्र एक खूबसूरती है. मतदान करने से लोकतंत्र मजबूत होता है. आप खुद भी करें और दूसरे को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : भाजपा नेता चंचल भाटिया ने मतदान केंद्रों में पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
सरयू राय ने बूथ पर की गई व्यवस्था पर जताया संतोष
वहीं जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने भी अपने बूथ पर पहुंचकर अपने परिवार के साथ वोट डाला. उन्होंने वोट डालने के उपरांत सभी से वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि युवाओं और महिलाओं मे मतदान कों लेकर खासा उत्साह देखा, जो उन्हें काफ़ी अच्छी लगी. साथ ही बूथ पर तमाम व्यवस्था से भी वें खुश नजर आये.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : झामुमो नेता सह समाजसेवी मोनू ने पत्नी संग किया मतदान
उपायुक्त व डीडीसी ने लोयोला स्कूल में डाला वोट
शनिवार को जमशेदपुर उपायुक्त अनन्य मित्तल ने बिष्टुपुर लोयोला स्कूल में बने मतदान केंद्र के बूथ संख्या 161 पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान के बाद उपायुक्त ने लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की ताकि सुदृढ़ लोकतंत्र का निर्माण सुनिश्चित हो सके. उपायुक्त ने कहा कि काफी दिनों से इस दिन का इंतजार कर रहे थे. मताधिकार हमारा मौलिक अधिकार है. हमें इसका प्रयोग अवश्य करना चाहिए. शहरी क्षेत्र की तुलना में ग्रामीण इलाकों में मतदान के प्रतिशत में बढ़ोतरी को लेकर उपायुक्त ने संतुष्टि जताई. वहीं शहरी क्षेत्र के मतदाताओं से शाम 5:00 तक अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की. इस मौके पर डीडीसी मनीष रंजन भी उपयुक्त के साथ मौजूद थे. उन्होंने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान अधिकारियों ने सेल्फी पॉइंट में फ़ोटो भी खिंचवाए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : झामुमो नेता सह समाजसेवी मोनू ने पत्नी संग किया मतदान
एसएसपी ने किया अपने मताधिकारी का प्रयोग
लोकतंत्र के इस महापर्व में बिष्टुपुर स्थित लोयोला स्कूल के बूथ संख्या 161 पर जिले के एसएसपी और सिटी एसपी सपरिवार मतदान करने पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया. एसएसपी और सिटी एसपी ने शहर वासियों से लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की. एसएसपी ने बताया कि मतदान के दिन को छुट्टी के रूप में ना लेते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करें ताकि सुदृढ़ लोकतंत्र का निर्माण हो सके.