फतेह लाइव, रिपोर्टर.
कहा जाता है की मन में जज्बा हो तो उम्र आड़े नहीं आती. ऐसा ही एक वाकया जमशेदपुर में मतदान के दौरान दिखी. जब बिरसानगर के मोहरदा ओड़िया स्कूल के मतदान केंद्र में 103 वर्षीय वृद्धा पैदल चल अपने पोते के साथ मतदान करने पहुंची. वृद्धा का नाम यशोदा प्रधान है और मोहरदा बस्ती के ग्राम प्रधान स्वर्गीय गोपीनाथ प्रदान की पत्नी है. उनके वोट देने की जज्बा ऐसी थी कि प्रशासन की ओर से 80 प्लस मतदाता के लिए दी जानी वाली सुविधा को भी उन्होंने दरकिनार कर दिया और खुद पैदल जाकर वोट डालने का निर्णय लिया. इसके बाद वह अपने पोते काशीनाथ प्रधान के साथ मतदान केंद्र की ओर चल पड़ी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : आगाज संस्था के संस्थापक अध्यक्ष ने वोटरों और जिला प्रशासन को दी बधाई
परिवार वालों के मना करने के बाद भी पहुंची मतदान केंद्र
मतदान केंद्र पहुंचने पर कर्मियों ने उन्हें पूरे सम्मान के साथ प्रशासन के द्वारा दी गई दिशा निर्देश और सुविधा के तहत उन्हें सीधे वोट कराया वोट करने के बाद यशोदा प्रधान ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए उंगली दिखाकर कहा की वोट देना खुद का और सबका अधिकार है. क्योंकि वोट से ही देश का विकास होता है काशी प्रधान ने बताया की उनकी शुरू से ही वोट के प्रति एक अलग कर्तव्य निष्ठा है. उनमें समाज, देश और राष्ट्र हित के लिए अलग जज्बा है यही कारण है आज परिवार वालों के द्वारा मना करने के बावजूद भी पैदल चलकर मतदान करने पहुंची जो अपने परिवार मोहल्ला और आसपास के क्षेत्र के लिए गर्व की बात है.