फतेह लाइव, रिपोर्टर.
छोटगोविंदपुर बोल बम चौक निवासी स्व. पूनम देवी जिनका दुर्घटना के चलते इलाज के दौरान बुधवार को स्वर्गवास हो गया. उनका अस्पताल का बकाया बिल 2,01,179 रुपया था, जिसे देने में असमर्थ थे. जिला परिषद डॉ. परितोष सिंह ने इसकी जानकारी विधायक मंगल कालिंदी को दी. विधायक मंगल कालिंदी ने परिवार की वित्तीय स्थिति एवं मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन से सहानभूति पूर्वक विचार करने का आग्रह किया. अस्पताल प्रबंधन ने विधायक के आग्रह पर बाकी बचे 2,01,179 रुपये का बिल माफ कर उनके पार्थिव शरीर को परिजनों को सुपुर्द कर दिया. परिजनों ने इस संकट की घड़ी में साथ देने के लिए विधायक मंगल कालिंदी एवं जिला परिषद डॉ. परितोष सिंह के प्रति आभार जताया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मोटरसाइकिल छिनतई और मारपीट का मामला पहुंचा एसपी के पास, बर्थडे पर दिए उधार को लेकर हुई थी घटना