फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत रेलवे के बंद रेलवे फाटक को पार करने के दौरान एक अधेड़ महिला ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृतका की पहचान जुगसलाई नया बाजार निवासी 57 वर्षीय सरोज देवी के रुप में की गई. घटना के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई.
एनटीटीएफ के सभी शिक्षको एवं विद्यार्थियों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के अनुसार सरोज देवी योगा दिवस के अवसर पर बिष्टुपुर में एक योग शिविर में हिस्सा लेकर वापस लौट रही थी. जुगसलाई के बंद पड़े फाटक को पार करने के दौरान वह आसनसोल मेमू की चपेट में आ गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
बता दें कि उक्त फाटक को बंद करने के बाद वहीं फुट ओवर ब्रिज बनाने की प्रक्रिया चल रही है. ओवर ब्रिज से लोगों को रेल लाइन पार करने के लिए 900 मीटर घूम के जाना पड़ता है. इससे बचने के लिए लोग जान पर खेलकर बंद पड़े फाटक को पार करते है.