फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ रहस्यों से भरी खबर आते रहती है, खासकर तब जब किसी भी तथ्य पर खोज लम्बे समय से चल रही हो. इसी बीच वैज्ञानिकों ने एक रहस्य की जानकारी खोज निकाली है. जी हां आपको बता दे की दुनिया में सबसे पहले समुद्र से बाहर कौन सा द्वीप आया था. आइये जानते है इस द्वीप के बारे में. रिसर्च में सामने आया है कि झारखंड में सिंहभूम जिला समुद्र से बाहर आने वाला दुनिया का पहला जमीनी हिस्सा है. परंतु अब तक सभी यहीं मानते थे कि अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया समुद्र से बाहर पहले आया है. यह रिसर्च 3 देशों के 8 रिसर्चर्स ने 7 साल की खोज के बाद नतीजा घोषित किया है.
सिंहभूम 320 करोड़ साल पहले बना था
ऑस्ट्रेलिया रिसर्चर ने बताया कि बलुआ पत्थरों की उम्र निर्धारित करने की कोशिक की गयी, तब पता चला कि सिंहभूम आज से लगभग 320 करोड़ साल पहले बना था. इससे यह खोज निकाला गया कि 320 करोड़ साल पहले यह हिस्सा एक भूखंड के रुप में समुद्र की सतह से ऊपर था.
यह भी पढ़े : Saraikela : स्वर्णरेखा नदी में डूबकर कदमा के युवक की मौ*त, शव निकाला गया, परिवार में मातम
वही जब सिंहभूम के ग्रेनाइट पत्थर की जांच की गयी तो पता चल कि यहां करीब 350 से 320 करोड़ साल पहले लगातार ज्वालामुखी गतिविधियों से बना था. इससे यह खोज निकला कि सिंहभूम महाद्वीप समुद्र की सतह से 320 करोड़ साल पहले से ऊपय आया, लेकिन उसके बनने की प्रक्रिया उससे भी पहले शुरू हो गयी थी. यह क्षेत्र उत्तर में जमशेदपुर से लेकर दक्षिण में महागिरी तक, पूर्व में ओडिशा के सिमलीपाल से पश्चिम में वीर टोला तक फैला हुआ है. इस क्षेत्र को सिंहभूम क्रेटान या महाद्वीप कहते है.
यह शोध ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी और अमेरिका के सात शोधकर्ताओं ने लंबे रिसर्च के बाद लिखा है. इसमें चार विदेशों में रहने वाले भारतीय भी है. शोध में ऑस्ट्रेलिया की मोनआश यूनिवर्सिटी के पीटर केवुड, जैकब मल्डर, शुभोजीत राय, प्रियदर्शी चौधरी और ऑलिवर नेबेल, ऑस्ट्रेलिया यूनिवर्सिटी के ही ऐश्ली वेनराइट, अमेरिका के कैलिफोर्निया इंस्टूस्यूट ऑफ टेकनोलॉजी के सूर्यजेंदु भट्टाचार्यी के साथ दिल्ली यूनिवर्सिटी के शुभम मुखर्जी शामिल रहे.