फतेह लाइव, रिपोर्टर.
दिल्ली में मॉनसून की पहली ही बारिश दिल्ली के लोगो पर पर भारी पड़ी. दिल्ली में बारिश हुई की इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट (IGI) के टर्मिनल-1 का पार्किंग शेड पूरा का पूरा गिर गया. लोहे का भारी ढांचा चंद ही सेकेंड्स में धराशायी हुआ. जैसे ही शेड गिरा इस हादसे में उसके नीचे खड़ीं कई कैब दब गईं. इसमें एक कैब मौके पर ही एक ड्राइवर की मौत हो गई.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : जुगसलाई के भाजपाइयों ने राज्यपाल रघुवर दास को दी बधाई
जबकि 8 घायल बताए जा रहे हैं. इस घटना के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने सुबह एयरपोर्ट का दौरा किया. उन्होंने कहा कि घायल हुए लोगों का इलाज चल रहा है. टर्मिनल बिल्डिंग के बाकी हिस्से को बंद किया गया है, हर चीज की पूरी तरह से जांच की जा रही है.
आपको बता दे की IGI एयरपोर्ट पर जिस जगह यात्रियों को छोड़ा जाता है, उसके ठीक ऊपर लोहे का शेड है. कैब ड्राइवर यात्रियों के पिक-ड्रॉप के लिए यहीं खड़े रहते हैं. भारी बारिश से शेड मौत बनकर नीचे गिरा. पलक झपकते ही चीख पुकार मच गई. घायल लोगों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.
दिल्ली फायर सर्विस के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत गिरी. मौके पर 3 दमकल गाड़ियां भेजी गई, जिसने रेस्क्यू ऑपरेशन किया. अधिकारियों ने बताया कि छत की शीट के अलावा सपोर्ट बीम भी गिर गया. जिससे कारों का कचूमर निकल गया.