फतेह लाइव, रिपोर्टर.
परसुडीह थाना क्षेत्र के मकदमपुर की रहने वाली एक युवती का यौन शोषण करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना के बाद परिवार के लोग मामले को लेकर परसुडीह थाने पर भी गए थे, लेकिन यहां पर पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। मजबूरन परिवार के लोग अब एसएसपी से मिलेंगे।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : आंवलाजुड़ी स्टेशन पर दिया गया बादामपहाड़-पुरी व जगन्नाथधाम-पुरी स्पेशल ट्रेन का ठहराव
उंची पहुंच वाला है आरोपी का पिता
बताया जा रहा है कि आरोपी का पिता उंची पहुंच वाला है। साथ ही एक राजनीतिक दल का भी सहयोग उसे मिल रहा है। इस कारण से परसुडीह पुलिस मामले को रफा-दफा करने की कोशिश में जुटी हुई है। लड़की के परिवार के लोगों ने आरोप लगाया गया है कि आरोपी पक्ष के लोग पुलिस को मोटी रकम देने को तैयार है। इस कारण से पुलिस मामला दर्ज करने से साफ इनकार कर रही है। अब देखना यह है कि एसएसपी तक मामला पहुंचने के बाद परसुडीह पुलिस क्या करती है।
इधर आरोपी ऐजाज उर्फ सोनू को शुक्रवार को समाज की ओर से एक बैठक बुलायी गई थी। बैठक में ऐजाज ने साफ कहा कि वह परसुडीह थानेदार को 1.50 लाख रुपये दे चुका है। इस कारण से पुलिस उसका कुछ भी बिगाड़ नहीं सकती है। वह समाज की बातों को भी मानने को तैयार नहीं है।
रुपये की लेन-देन का है मामला- थानेदार
इस संबंध में परसुडीह थानेदार से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि पूरा मामला रुपये को लेकर है। रुपये मिलने के बाद परिजन केस नहीं करना चाह रहे हैं। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों को बैठाकर मामले को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है।