फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झामुमो अल्पसंखयक मोर्चा जमशेदपुर के पूर्व नगर अध्यक्ष अमीर अली अंसारी के नेतृत्व में टेल्को खड़ंगाझार चौक पर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उच्च न्यायालय से नियमित बेल मिलने की खुशी में लड्डू वितरण किया गया. मौके पर अमीर अली अंसारी ने बताया कि उच्च न्यायालय ने साफ-साफ कहा है कि ईडी की कार्रवाई पूरी तरह से मनगढ़ंत करवाई थी।
भाजपा द्वारा जमीन घोटाला का आरोप हेमंत सोरेन को सिर्फ परेशान करने एवं जनता के बीच में बढ़ती उनकी लोकप्रियता को धूमिल करने के लिए रची गई साजिश साबित हुई. उच्च न्यायालय से बेल मिलने के बाद झारखंडी जनता के सामने झूठ का मुंह काला हुआ और सच्च का बोलबाला हुआ. इस मौके पर मुख्य रूप से सरजिंदर दत्ता, अमरजीत सिंह काले, अभिजीत बोस, मो. शमीम, रंजीत सिंह, संजीव कुमार, सोनू खान, शाहिद परवेज़, , अजीम अली सरफराज खान, ग्यासुद्दीन, आदि उपस्थित थे।