जल की समस्या को लेकर रानीडीह में स्थानीय लोगों ने की बैठक
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र के सामुदायिक भवन रानीडीह
मध्य घाघीडीह ग्राम पंचायत, कार्यालय के प्रांगण पर जल की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कू एवं मुखिया सुनील किस्कू के नेतृत्व में एक बैठक किया गया. जहां स्थानीय लोगों ने जल की समस्या से जूझ रहे लोगो नें अपनी अपनी बातें रखी.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : बोड़ाम में सड़क दुर्घटना में घायल महिला की मौ*त, परिजनों को सौंपा गया शव
वही प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कू नें कहा कि वर्तमान में तीन पंचायत से दस हजार लोग पानी की समस्या से परेशान है. वहीं उन्होंने कहा कि पानी की समस्या को लेकर क्षेत्र के विधायक को भी पत्र के माध्यम से अवगत करवाएंगे. वहीं उन्होंने निर्णय लिया कि 5 जुलाई को पंप हाउस एवं नदी के घटे जल स्तर का निरीक्षण करेंगे.
7 जुलाई को खरकई नदी घाट पर देवी देवता से वर्षा हेतु पूजा पाठ किया जाएगा तथा 8 जुलाई को उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम को ज्ञापन देकर समस्या का निष्पादन हेतु मांग किया जाएगा. बैठक में मुख्य रूप से मौजूद प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कू, अविनाश प्रसाद, राजेन मुंडा, जवाहर दास, नानीका, बहामाजयन समेत कई लोग रहे उपस्थित.