फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जुगसलाई स्टेशन रोड में देर शाम स्टेशन से लेकर टाटा पिगमेंट तक गाड़ियों की कतारें लग गई. लगभग दो से ढाई घंटा की जाम में लोग फंसे रहे। जहां जाम में तीन एम्बुलेंस भी फंसी. वहीं ट्रैफिक पुलिसकर्मी के द्वारा बताया गया की सहायक पुलिस कर्मी और होमगार्ड जवान की ट्रेनिंग को लेकर छुट्टी में है. साथ ही जाम की स्थिति रोजाना की होती है. क्योंकि विभिन्न कंपनियों से छूटकर मजदूर कर्मचारी अपने घर की ओर जाते हैं.
रोजाना जाम जैसी स्थिति बनी जाती है. जाम से निजात दिलाने को लेकर समय-समय पर सड़क पर अतिक्रमण को लेकर अभियान चलाया जाता है. ट्रैफिक नियमों के बारे में भी बताई जाती है. परंतु कुछ गलतियों के कारण जाम जैसी स्थितियां बनती है. संकटा सिंह गोलचक्कर पर बैरिकेडिंग लगाकर वन वे किया जाता है. ताकि ट्रैफिक सुचारू रूप से चले.
वहीं चालकों की मनमानी के कारण बैरिकेडिंग को हटाकर दो और चार पहिया वाहन पार करते हैं. जिसके कारण जाम की स्थितियां और बन जाती है. जाम के दौरान संकटा सिंह गोल चक्कर पर खड़ी रही पीसीआर वैन। जहां ड्राइवर अन्य पुलिसकर्मी जाम को देखते रहें. परंतु जाम ना हटाकर उल्टा ही पीसीआर वेन लेकर जाने को लेकर जाम में फंस गए।