फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सोनारी थाना अंतर्गत निर्मलनगर टीओपी के पास पुराने विवाद को लेकर दो युवकों में बहस हो गई. इस दौरान एक युवक ने दूसरे युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. घटना में स्थानीय युवक विनय बागती घायल हो गया. घटना के बाद विनय अपने साथियों के साथ सोनारी थाना पहुंचा जहां से उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया.
विनय के पीठ और दाएं आंख के पास चोट आई है. विनय ने बताया कि वह बाइक से अपने घर की ओर जा रहा था. इसी दौरान वह निर्मलनगर टीओपी के पास खड़ा था. बस्ती का ही रहने वाला राहुल कर्मकार पास आकर खड़ा हो गया. इसको लेकर दोनों के बीच बहस हुई. इसी बीच राहुल ने अपने पास से धारदार हथियार निकाला और मारपीट करते हुए हमला कर दिया. विनय ने बताया कि एक माह पूर्व राहुल और उसके साथियों के साथ विवाद हुआ था जिसको लेकर दोनों के बीच तनाव था.