फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जुगसलाई डीकॉस्टा रोड निवासी अनिल कुमार झा ने अपनी पत्नी अंकिता झा और ससुर सुशिल झा पर मां की हत्या का आरोप लगाते हुए कोर्ट परिवाद दर्ज कराया है. इधर, कोर्ट से आदेश के बाद जुगसलाई पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. मामले में पुराने धाराओं पर ही प्राथमिकी दर्ज की गई है.
शिकायत में अनिल झा ने बताया है कि 3 मई 2024 को उनकी मां रेनुका देवी का देहांत हो गया था. वह मानसिक रुप से बीमार रहा करती थी. हालांकि मां की मौत के बाद उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया पर अब उन्हें शक है कि पत्नी अंकिता झा ने गला दबा कर मां की हत्या की है. शिकायत में अनिल झा ने पुलिस को बताया है कि पत्नी के साथ उनके रिश्ते बेहतर नहीं है. अक्सर पत्नी से विवाद होता रहता था. संभवत: इसी बात को लेकर उसने मां की हत्या की है. फिलहाल पत्नी साकची ताप्ती रोड स्थित मायके में रहती है. इधर, प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.