फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के पूर्व सांसद एवं आईपीएस डॉक्टर अजय कुमार ने नमदाबस्ती गुरुद्वारा में वाटर कूलर देने का वादा किया था. शुक्रवार को उन्होंने अपना वादा पूरा करते हुए गुरुद्वारा में ठंडे पानी की मशीन गुरु घर में चढ़ाई गई. मशीन को लगाते हुए भेंट नामदाबस्ती के बुजुर्ग सरदार रतन सिंह द्वारा वाटर कूलर का उद्घाटन किया गया.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : बागुननगर के लोगों ने विधायक सरयू राय का किया स्वागत, जानें क्यों
इस दौरान संगत में खुशी का माहौल है. मौके पर नामदाबस्ती सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान नामदाबस्ती सिख नौजवान सभा के प्रधान और बस्ती के कई सम्मानित लोग उपस्थित रहे। सेंट्रल स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी कमलजीत कौर भी मौजूद रहे. संगत ने पूर्व सांसद के इस कार्य को खूब सराहा.