फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के सुंदरनगर थाना क्षेत्र में हब्बा-डब्बा जैसे जुआ का खेल बड़े पैमाने पर संचालित किये जाने से सुंदरनगर के आसपास के ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। कुछ ग्रामीणों ने बताया की हब्बा- डब्बा जैसे जुआ का खेल का संचालन सुंदरनगर क्षेत्र के विक्की साहू और परसुडीह क्षेत्र के विनोद यादव जुआ माफिया द्वारा संचालित कराया जा रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि सुंदरनगर में सप्ताह में दो से पांच दिन नियमित रुप से यह जुआ का खेल खुलेआम संचालित किया जा रहा है।
जुआ खेलने आसपास व दूर-दराज गांवों के ग्रामीणों के अलावे भारी तादाद में युवा आ रहे हैं, जो हब्बा डब्बा खेल में घर की पूंजी गंवा रहे हैं. वहीं मुर्गा पाड़ा पर बिक रहे शराब का सेवन करके क्षेत्र में घटना को अंजाम दे रहे हैं. सुंदरनगर थाना की बात करें तो प्रतिदिन बिचौलिया थाना के इर्द-गिद्ध घूम कर सरकारी भूमि से लेकर अन्यकारियों में थाना से साथ गांठ बनाकर एक मोटी रकम कमा रहे हैं.
हब्बा डब्बा जैसे जुआ में ग्रामीण अपना कृषि व वन उत्पादों को बेच जो पैसा प्राप्त होता है। वह हब्बा-डब्बा जुआ के खेल में मोटी जीत प्राप्त करने के लालच में हार चले जा रहे हैं। इससे इनकी आर्थिक व मानसिक नुकसान पहुंच रहा है। कई लोग पैसे हारकर परिवार के साथ घरेलू हिंसा कर रहे हैं तथा कुछ लोग चोरी व अन्य छोटे अपराध की ओर अग्रसर हो रहे हैं। हब्बा-डब्बा संचालक प्रतिदिन के खेल में सुंदरनगर और परसुडीह जैसे क्षेत्र से लाखो रूपए तक की कमाई किया जा रहा है।
ग्रामीणों ने जुआ के इस खेल को हर हाल में बंद कराने हेतु पुलिस अधिकारियों से कई बार पूर्व में भी अपील किया है। मगर थाना के द्वारा सहमति मिलने से हब्बा डब्बा, और मुर्गा पाड़ा खिलवाने वाले संचालकों का मनोबल बढ़ रहा है.खुलेआम नाक के नीचे इस खेल को खेला जा रहा है जहां प्रशासन मौन धारण कर बैठे हैं. सुंदरनगर थाना के हितकु पंचायत क्षेत्र पर घोड़ाडीह, हितकू, कदमडीह, नापीतडीह जैसे क्षेत्रों में हर एक सप्ताह में 5 से 6 दिन विभिन्न जगहों पर मुर्गा पाड़ा होता है। जहां खुलेआम शराब के साथ-साथ हब्बा डब्बा जुआ जैसा खेल खुलेआम खेला जा रहा है. इस खेल की वीडियो भी फतेह लाइव को ग्रामीणों ने उपलब्ध कराई है, जिसकी पुष्टि फतेह लाइव नहीं कर करता.