सुढी समाज के लोग झूठ और लूट के साथ नहीं, बल्कि सच्चाई के साथ खड़े हैं – कृतिवास मंडल
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पोटका प्रखंड अंतर्गत ग्राम पोड़ा भालकी में राष्ट्रीय सुढ़ी समाज की एक बैठक ग्राम प्रधान प्रभात मंडल की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें राष्ट्रीय सुढ़ी समाज के रजिस्ट्रेशन होने पर समाज के लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि जो काम विगत कई वर्षों से नहीं हो पाया था। आज राष्ट्रीय सुढ़ी समाज का रजिस्ट्रेशन होना समाज के लिए काफी गर्व कि बात है। समाज के लोग हमेशा खड़े हैं। बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सुढ़ी समाज के संस्थापक सदस्य कृतिवास मंडल ने कहा कि सुढ़ी समाज के लोग काफी समझदार हैं तथा झूठ और लूट के साथ नहीं, बल्कि सच्चाई के साथ हमेशा खड़े रहते हैं। झूठ की मजबूती जितना भी हो, लेकिन सच के सामने ना मस्तक एक दिन हो ही जाता है।
मंडल ने ये भी कहा कि आने वाले दिनों में समाज हित के लिए हम सभी को एक साथ होकर अपनी एकजुटता का चटानी से परिचय देने कि आवश्यकता है, ताकि सुढ़ी समाज का सर्वांगीण विकास हो सके। बैठक को संबोधित करते हुए अजय मंडल ने कहा कि अब समय आ गया है कि समाज के लोग अपनी एकजुटता और जागरूकता का स्वयं परिचय दे रहे हैं और सच्चाई और झूठ को समझ रहे हैं। बैठक को संबोधित डाक्टर अनूप मंडल, पंकज मंडल, नंदलाल साहू ने भी संबोधित किया।
समाज के लोगों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि राष्ट्रीय सुढी समाज को मजबूत करने हेतु उन तमाम सुढी समाज के गांव-गांव जाकर सदस्यता अभियान जोर शोर से चलाया जाएगा। पोड़ा भालकी और भालकी में सुंडी समाज के लोगों ने राष्ट्रीय सुढी समाज का सदस्यता लिया। इस अवसर पर पुलक मंडल, अपूर्वा मंडल प्रशांत कुमार मंडल, चन्दन मंडल, कर्णा मंडल, प्रदीप मंडल एवं समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।