फतेह लाइव, रिपोर्टर.
राजनगर मुख्य सड़क पर सोमवार की सुबह 11 बजे राजनगर मोड़ के पास टैंकर के कुचलने से स्कूटी पर सवार उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोनारडीह की सहायक शिक्षिका मनीषा ग्रेस कंडूलना की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
यह भी पढ़े : Dhanbad : बीआईटी सिंदरी में इलेक्ट्रिक वाहनों पर कार्यशाला का तीसरा दिन सफलतापूर्वक संपन्न
जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय जा रही थी टीचर
बताया जा रहा है कि पारा शिक्षक मनीषा वेट एंड हाईट रेकोडर मशीन की उठाव (प्राप्त करने) के लिए सरायकेला जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय जा रही थी. इसी दौरान सरायकेला मोड़ पर हाईवा ने अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद आसपास के लोगों ने राजनगर पुलिस को घटना की सूचना दी. दोपहर 12 बजे तक पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया है.
चालक हो गया है फरार
बताया जा रहा है कि वेट एंड हाईट रेकोडर मशीन को शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल तक पहुंचाने का नियम है. वेट एंड हाईट के मशीन के लिए किसी शिक्षक या शिक्षिका को शिक्षा विभाग में बुलाना गलत है. घटना के बाद वाहन को सड़क पर खड़ा कर चालक फरार हो गया. पुलिस ने टैंकर को जब्त कर लिया है.