फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड के पलामू के पिपरा बंभडी गांव में पति ने पत्नी की टांगी से हमला कर हत्या करने के बाद खुद भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद पूरे ईलाके में सनसनी फैली हुई है. घटना के कारणों के बारे में लोग सोचकर परेशान हो रहे हैं. सूचना पर पुलिस गुरुवार की सुबह गांव पहुंची और दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पहले से चल रहा था विवाद
बताया जा रहा है कि पति उपेंद्र राम का पत्नी के साथ पहले से ही विवाद चल रहा था. दोनों के बीच बराबर झगड़े होते रहते थे. बुधवार की देर रात भी कुछ ऐसा ही हुआ था. झगड़े के बाद पति ने कब पत्नी का गला काट दिया और खुद भी कब जहर खा लिया इसकी जानकारी किसी को नहीं है. दूसरे दिन सुबह जब परिजन जागे तब देखा कि दोनों का शव कमरे में पड़ा हुआ है. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. परिजनों ने पुलिस को बताया कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. दोनों का एक-दूसरे पर से भरोसा उठ गया था.